Loading...
महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा प्रचार समिति
२१ जून सन १९३४ को हिंदी प्रचार संघ नामक आद्य संस्था पुणे में महात्मा गांधी के हाथों स्थापित की गई। इसी संस्था के विकसित रूप में सन १९३६ में राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, पुणे की स्थापना हुई।
हमारे संचालक
भारत जननी एक हृदय हो। एक राष्ट्रभाषा हिंदी में, कोटि-कोटि जनता की जय हो । भारत ॥
स्नेह सिक्त मानस की वाणी, गूँजे गिरा यही कल्याणी, चिर उदार भारत की संस्कृति सदा अभय हो, सदा अजय हो । भारत ॥
मिटे विषमता सरसे समता, रहे मूल में मीठी ममता, तमस कालिमा को विदीर्ण कर जन-जन का पथ ज्योतिर्मय हो । भारत ।।
जाति-धर्म भाषा विभिन्न स्वर, एक राग हिंदी में सजकर, झंकृत करे हृदय तंत्री को स्नेह भाव प्राणों में लय हो, भारत जननी एक हृदय हो ।